नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस समारोह में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब पुलिस को सम्मान का हकदार करार दे रहे थे, उस वक्त दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी खुद को शाह का सूरमा साबित करने की तैयारियों में जुटी हुई थी। अमित शाह ने खुले मंच से ऐलान किया था कि जो पुलिस जनता की खुशी के लिए अपनी खुशियां और जान न्योछावर करने को तत्पर रहती है, उसे हम दुखी नहीं रहने देंगे।
इतना ही नहीं उसी वक्त केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस को करोड़ों रुपए के वाहन, सीसीटीवी कैमरा और कर्मचारियों के रहने के लिए करीब 225 करोड़ की लागत से 700 फ्लैट मुहैया कराए जाने का ऐलान भी किया था। किंग्जवे कैंप स्थित नई पुलिस लाइन में उस वक्त दिल्ली पुलिस कमिश्नर से लेकर तमाम आईपीएस मौजूद थे। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के दबंग एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार सिंह कुशवाहा थोड़ा विलंब से पहुंच पाए। कारण पूछने पर उन्होंने रविवार को बताया था, कुछ काम चल रहा है।उसी में लगे हुए थे। जल्दी ही अच्छी खबर की उम्मीद रखो। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिल्ली पुलिस की खुशियों की खातिर खोले गए सरकारी खजाने की घोषणा की गई। डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुमार सिंह कुशवाहा से आईएएनएस की चंद लम्हों की रविवार को दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस समारोह में हुई उस बातचीत को अभी चंद घंटे ही गुजरे थे कि सोमवार सुबह-सुबह करीब 5 बजे खबर मिल गई कि स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुमार सिंह कुशवाहा की टीम ने दो खूंखार बदमाशों राजा पहलवान उर्फ रफीक और रमेश राजू को दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में ढेर कर दिया है। पुलिस और बदमाशों ने एक दूसरे पर जमकर गोलियां झोंकी। मुठभेड़ में दोनो बदमाश मौके पर ही ढेर हो गए।