सहारनपुर के विधायक संजय गर्ग ने अवैध खनन को लेकर विधानसभा में उठाया था मामला

सहारनपुर में वर्षों से जारी अवैध खनन और परिवहन की जांच राज्य सरकार के निर्देश पर कमिश्नर सहारनपुर संजय कुमार की अगुवाई में गठित अफसरों के एक दल द्वारा शुरू कर दी गई। सहारनपुर के विधायक संजय गर्ग ने अवैध खनन को लेकर दो दिन पहले विधानसभा में इस मामले को उठाया था। शासन ने कमिश्नर सहारनपुर के नेतृत्व में एक उच्चाधिकार प्राप्त दल गठित किया जिसमें कई अधिकारी शामिल हैं। इस टीम ने खनन प्रभावित क्षेत्रों में जाकर मौके पर जांच की और स्टोन क्रशर चालकों से जानकारी ली। जांच दल को बताया गया कि अवैध खनन करने वाले लोग सहारनपुर क्षेत्र में चोरी-छिपे अवैध खनन करते हैं और खनन सामग्री को हरियाणा का बताकर सहारनपुर क्षेत्र से उसकी अवैध वाहनों द्वारा परिवहन करते हैं। यह भी बताया गया कि जिला खनन अधिकारी आशीश कुमार ने ऐसे क्रशर संचालकों को लाइसेंस जारी कर रखा है, जिनके खिलाफ गंभीर आरोप लगे हुए है। सहारनपुर के क्रशर संचालक खनन सामग्री का अवैध भंडारण करते हैं। आधी रात से सुबह तक सहारनपुर क्षेत्र में यमुना नदी एवं अन्य क्षेत्रों में बहुमात्रा में खनन हो रहा है। जिला खनन अधिकारी आशीष कुमार पर सी-फार्म मोटी रकम लेकर बेचने के गंभीर आरोप लगे हैं। जांच दल में गाजियाबाद के खान अधिकारी आरबी सिंह, क्षेत्रीय खान निरीक्षक एजाज अहमद, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी एसआर मौर्य, झांसी के पर्यवेक्षक वेदप्रकाश शर्मा, लखनउ से भूतत्व एवं खनीक्रर्म निदेशालय के संयुक्त निदेशक जयप्रकाश आदि शामिल हैं। इस टीम ने थाना मिर्जापुर क्षेत्र के बादशाही बाग में महाराज स्टोन क्रशर के मालिक देवेंद्र से पूछताछ की। जांच टीम ने खनन क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की। जांच दल को कुछ लोगों ने सूचित किया कि सहारनपुर के जिला खान अधिकारी आशीष कुमार ने जांच दौरे पर आने वाली टीम की पहले से ही सूचना दे दी थी। कई क्रेशर मालिक क्रेशर बंद कर भागे हुए थे।