मोगा। पंजाब के मोगा में एक हेड कांस्टेबल ने संभवत: घरेलू कलह के कारण आज तड़के अपनी ससुराल पहुंचकर पत्नी समेत ससुराल के चार सदस्यों को एके 47 से गोलीबारी कर मार डाला। पुलिस ने बताया कि मोगा पुलिस लाइन्स में तैनात कुलविंदर सिंह सुबह धर्मकोट उप मंडल के गांव जलालपुर सैैदान वाला पहुंचा और उसने अंधाधुंध गोलीबारी की। गोलीबारी में कुलविंदर की पत्नी रजविंदर कौर (45), सास सतविंदर कौर (65), पत्नी का भाई जसकर्ण सिंह (40) और पत्नी की भाभी उपिंदरजीत कौर शामिल हैं। हमले में एक सात वर्षीय बच्ची घायल भी हुई है। बाद में उसने सुबह साढ़े छह बजे धर्मकोट पुलिस थाने में जाकर आत्मसमर्पण किया तथा एके 47 भी जमा करा दी। पुलिस के अनुसार अपराध में इस्तेमाल एके 47 कुलविंदर सिंह ने कल पुलिस लाइन्स से यह कहकर ली थी कि वह आधिकारिक ड्यूटी पर जा रहा है। प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपी ने यह कदम घरेलु कलह के कारण उठाया। घटना की सूचना मिलते ही जिले के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक हरमनबीर सिंह गिल और धर्मकोट के उपायुक्त यदविंदर सिंह समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
हेड कांस्टेबल ने ससुरालियों को उतारा मौत के घाट
• Ikrar Khan