ICC Women's T20 World Cup 2020: भारत का प्रारंभिक मैच में मुकाबला गत विजेता ऑस्ट्रेलिया से

ICC Women's T20 World Cup 2020: भारत का शुक्रवार से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के प्रारंभिक मैच में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।



सिडनी। ICC Women's T20 World Cup 2020: भारत का शुक्रवार से होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के प्रारंभिक मैच में मुकाबला चार बार के चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया की निगाहें रिकॉर्ड पांचवें खिताब पर टिकी रहेंगी जबकि भारत पहली बार इस खिताब को हासिल करने की कोशिश करेगा। भारत के सफर की शुरुआत आसान नहीं होगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।


इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इन टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बाटा गया है। भारत को शीर्ष क्रम की ऑस्ट्रेलिया, तीसरे क्रम की न्यूजीलैंड, आठवें क्रम की श्रीलंका और नौवें क्रम की बांग्लादेश के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में दूसरे क्रम की इंग्लैंड के साथ पांचवें क्रम की वेस्टइंडीज, छठे क्रम की दक्षिण अफ्रीका, सातवें क्रम की पाकिस्तान और 11वें क्रम की थाईलैंड को रखा गया है।


हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए 18 टी20 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 13 मैच जीते जबकि भारत 5 मैच ही जीत पाया है। वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच तीन बार भिड़ंत हुई जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने दो और भारत ने एक मैच जीता है। भारत 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल में पहुंचा था जबकि ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड चार बार (2010, 2012, 2014 और 2018) में यह खिताब अपने नाम कर चुका है। दुनिया की शीर्ष टीम ऑस्ट्रेलिया को पांचवीं बार वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।


भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हम किसी भी टीम को हराने में सक्षम है, हमारी टीम इस बार वर्ल्ड कप हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाएगी। मुझे इस पिच का अनुभव है, यह पिच अन्य पिचों की तुलना में धीमी है और हमारे स्पिनर इसका पूरा लाभ उठाने की कोशिश करेंगी। हम इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत करना चाहेंगे। हरमनप्रीत को इस मैच में दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और राधा यादव से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।


मेग लेनिंग भी चाहेंगी कि उनकी टीम वर्ल्ड कप में अच्छी शुरुआत करे। वैसे उनके साथ समस्या यह रहेगी कि स्टार खिलाड़ी एलिस पैरी इस समय करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रही हैं जबकि तेज गेंदबाज तायला व्लामिंक चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दिनों ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था और मेजबान टीम उस प्रदर्शन से प्रेरणा पाकर विजयी शुरुआत करना चाहेंगी।


भारत का राउंड रॉबिन मैचों का कार्यक्रम :


भारत वि. ऑस्ट्रेलिया 21 फरवरी (सिडनी, दोपहर 1.30 बजे)


भारत वि बांग्लादेश 24 फरवरी (पर्थ, दोपहर 4.30 बजे)


भारत वि. न्यूजीलैंड 27 फरवरी (मेलबर्न, सुबह 9.30 बजे)


भारत वि. श्रीलंका 29 फरवरी (मेलबर्न, दोपहर 1.30 बजे)


Posted By: Kiran Waikar