खालापार में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी
बडी संख्या में अवैध हथियार व उपकरण बरामद, एक गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। खालापार में एक मकान में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में पिस्टल, तमंचे, कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है और पूर्व में भी आरोपी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चलाने के आरोप में जेल जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला दक्षिणी खालापार में स्थित एक मकान में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाई जा रही है। इस सूचना पर शहर कोतवाल अनिल कुमार कापरवान ने उप निरीक्षक विनय शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, सुनील कुमार, कांस्टेबल अमित तेवतिया, महेंद्र राणा, जॉनी, कपिल, योगेश कुमार, महिला कांस्टेबल सीमा में मिथलेश पाल के साथ दक्षिणी खालापार में कंवर पुत्र अखलाक के मकान पर छापा मारा मौके का नजारा देखकर पुलिस हैरान रह गई। उक्त मकान में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाए जा रहे थे, जिनमें 32 बोर के पिस्टल सहित विभिन्न बोरो के तमंचे कारतूस शामिल थे। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि फैक्ट्री से दो पिस्टल 32 बोर 7 तमंचे 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर, 315 बोर की कई नालें, एक देसी बंदूक, पॉइंट 22 के 12 कारतूस, 315 बोर कारतूस और विभिन्न बोर के खोखा कारतूस वह 86 बुलेट अलग-अलग बोर के और 10 सीसी बम बरामद हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा और उसके विरोध सख्त कार्यवाही कराई जाएगी एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
आजीवन कारावास की सजा के प्रावधान के बाद पहला मामला
केंद्र सरकार द्वारा अवैध शस्त्र अधिनियम मैं आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान लाने के बाद मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री और अवैध शस्त्रों का जखीरा पकड़े जाने का यह पहला मामला है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर जल्दी अदालत में दाखिल की जाएगी और उसे सजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने अवैध शस्त्र अधिनियम को सख्त बनाते हुए अवैध शस्त्र रखने वह बनाने पर आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान लागू किया है इस कानून के लागू होने के बाद मुजफ्फरनगर में यह पहला मामला है।
कई जनपदों को थी मौत के सामान की सप्लाई
दक्षिणी खालापार में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री में बनाए जा रहे मौत के सामान की सप्लाई जनपद के अलावा अन्य स्थानों पर भी की जा रही थी। इस फैक्ट्री में बने शस्त्रों को आसपास के क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी जनपदों वह अन्य राज्यों में भी सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि इस गोरखधंधे में कंवर का पूरा नेटवर्क है। वह शस्त्रों को एजेंटों के माध्यम से सप्लाई करता था इस रैकेट में कौन-कौन लोग शामिल थे, इसका पता लगाया जा रहा है।
पूर्व में भी रहा है अपराधिक इतिहास
अवैध तमंचा फैक्ट्री चलाने के आरोप में पकड़े गये कंवर का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है और वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। वर्ष 2015 में कंवर से भारी मात्रा में अवैध फैक्ट्री बरामद हुई थी।