लावारिस हालत में मिला युवक का शव


कांधला। थाना क्षेत्र के गांव जसाला के जंगल से एक नवयुवक का फांसी लगा शव मिलने से हंडकंप मच गया। खेत मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।   दोपहर के समय गांव जसाला निवासी प्रीतम सिंह ने पुलिस को उसके खेत में एक अज्ञात नवयुवक का फांसी लगा शव लटके होने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक के नीचे उतारकर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया। युवक के पास से मिले बैग व अन्य कागजों के आधार पर उसकी पहचान जनपद बागपत के टीकरी निवासी सौरभ राठी पुत्र राजेन्द्र राठी के रूप में हुई। पुलिस ने कागजों के आधार पर युवक के परिजनों को फोन करके मामले की सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद पुलिस ने युवक का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी सुशील कुमार दुबे के अनुसार युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष है।   


युवक ने आत्महत्या की है या हत्या यह जांच का विषय है। सुबह के समय इसी क्षेत्र से एक मोटर साईकिल, दो ए टी एम व 78० रूपए लावारिश हालत में मिले थे। जो संभवत: मृतक व्यक्ति के ही है। पूछताछ में पता चला है कि क्षेत्र के गांव मलकपुर में मृतक युवक के मामा रहते है, कल यह अपने मामा के यहां आया हुआ था। युवक की मौत के कारणों का पता करने का प्रयास किया जा रहा है। दुष्कर्म और पोस्को में गया था युवक जेल कांधला। एसपी शामली विनित जायसवाल ने जानकारी देते बताया कि जसाला में किसान के खेत में पेड पर लटका मिला मृतक युवक सौरभ थाना दोघट जनपद बागपत में 17 जनवरी को दुष्कर्म व पॉस्को एक्त के मामले में जेल गया था। तथा दिनांक 11 फरवरी को जमानत पर जेल से आया था। एसपी के मुताबिक युवक अपने मामा के घर गांव मखमूलपुर में आया था। जंहा से घर जाने के लिये कहकर निकला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।